बड़गांव: सचेत-परंपरा के मस्ती भरे नग़मों पर झूम उठा उदयपुर, टाउन हॉल में सिंगर नाइट में उमड़ा जनसैलाब
उदयपुर। नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2025 की चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक जोड़ी सचेत-परंपरा ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही दोनों मंच पर पहुंचे, पूरा टाउन हॉल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। “बेख्याली में भी तेरा ही ख्याल आए” और “राम सिया राम” जैसे गीतों से शुरुआत की दर्शक झूम उठे..