सिमडेगा: राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सेन्ट्रल अंजुमन इस्लामिया सिमडेगा ने प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को किया याद
सिमडेगा सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया सिमडेगा की ओर से मंगलवार 12 बजे राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महान शिक्षाविद् और भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद साहब की जीवनी एवं उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सेंट्रल अंजुमन के सदर मो.ग्यास उपस्थित थे।