सूरजगढ़: नगर परिषद की ओर से जल, संपत्ति व होर्डिंग पर ब्याज समेत कर वसूलने की घोषणा से स्थानीय लोग नाखुश #jansamasya
नवगठित सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में पहली बार होल्डिंग टैक्स वसूलने का कार्य शुरू किया गया है.नगर परिषद द्वारा टैक्स निर्धारण सहित कुछ अन्य मामले को लेकर टैक्स होल्डर को आपत्ति है.बुधवार की अपराह्न 1 बजे चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल सूरजगढ़ा नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर उन्हें समस्याओं की जानकारी दी तथा निराकरण की मांग की.