सूरजगढ़: सूरजगढ़ा प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, डीपीओ ने दिखाई हरी झंडी
बुधवार के अपराह्न 2:45 बजे सूरजगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिषद के आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. जिससे स्वीप की नोडल पदाधिकारी हिस्सा डीपीओ वंदना पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में बैनर,पोस्टर लिए आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता मतदाता जागरूकता को लेकर नारेबाजी की तथा मतदान की शपथ ली.