नोएडा: सेक्टर-113 थाना पुलिस ने बाइक से चेन छीनने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार!
#Noida #news
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! सेक्टर-113 थाना पुलिस ने बाइक से चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, दो चेन, एक पीली धातु का बड़ा सिक्का, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और ₹5000 नगद बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए बदमाशों ने थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में 3 और थाना फेस-1 क्षेत्र में 1 घटना को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपी सौरव पर करीब 38 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रॉनी पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों कई सालों से एक्टिव थे और उन पर दो बार गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। 👉 बाइट: सुमित शुक्ला, एडीसीपी नोएडा