बेलहर: विधायक ने बेलहर अंचल कार्यालय में छह भूमिहीन परिवारों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण किया
Belhar, Banka | Sep 15, 2025 बेलहर अंचल कार्यालय में सोमवार को शाम 4 बजे स्थानीय विधायक मनोज यादव ने भीम राव अंबेडकर समग्र योजना के तहत झिकुलिया पंचायत के बदला गांव के छह भूमिहीन परिवारों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण किया। विधायक मनोज यादव ने सीओ शशिकांत शुक्ला की उपस्थिति में बदला गांव की गुड़िया देवी, मुन्नी टुड्डू, हेमा देवी, सीता देवी, रामधनी टुड्डू, और सुनीता देवी के बीच वासगीत