बंजरिया: चैलाहा टाल के सद्दाम हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की
चैलाहा टाल के सद्दाम हत्याकांड में पुलिस बुधवार तीन बजे एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश व टेक्निकल टीम द्वारा गिरफ्तारी हुई। फिलहाल उसका नाम गुप्त रख पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का मानना है,जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।