हमीरगढ़: पुलिस थाना हमीरगढ ने 007 गैंग के पूर्व सक्रिय सदस्य शंकर जाट, निवासी भैसाकुण्डल को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया
भीलवाडा, दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियोे एंव जिले सक्रिय गैंग के सदस्य पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तह्त जिला के सक्रिय गैंग 007 के पुर्व सदस्य शकरं जाट निवासी भैसाकुण्डल को धारा 126-170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी हमीरगढ राजुराम काला ने दी जानकारी।