कोंडागांव: विधायक नीलकंठ टेकाम ने कोसमी में नवीन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का किया भूमिपूजन
कोंडागांव जिले की विश्रामपुरी ब्लॉक के ग्राम कोसमी के लोगों की वर्षों पुरानी मांग सोमवार पूरी हुई जब केशकाल MLA नीलकंठ टेकाम के करकमलों से नवीन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का भूमिपूजन संपन्न हुआ।यह भवन क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के नए अवसर लेकर आएगा।कार्यक्रम में ग्रामवासियों,शिक्षकों और विद्यार्थियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।