मोहड़ा: मोहड़ा प्रखंड के चेक पोस्ट पर पंडाल से टपक रहा पानी, पदाधिकारी परेशान
Muhra, Gaya | Oct 31, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गया जी जिले की सीमाओं की नाकेबंदी कराई गई है। ताकि दूसरे जिलों अथवा राज्यों से गया जी जिला में प्रवेश करने वालों की बारीकी से जांच की जाय। अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के अरई केशोपुर मोड़ के पास भी एक चेक पोस्ट बनाया गया है। चेक पोस्ट के पास पुलिस पदाधिकारी को बैठने के लिए बनाए गए पंडाल से पानी टपक रहा है।