बदनावर: छात्रावास की बालिका की खांसी नहीं रुकने पर रतलाम रेफर, एसडीएम प्रियंका मिमरोट ने कारण बताओ नोटिस जारी किया
Badnawar, Dhar | Dec 19, 2025 बदनावर। ग्राम पंचायत रूपाखेड़ा के छात्रावास की 10 वर्षीय बालिका को खांसी चलने पर इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। बालिका अश्विनी पिता रमेश निवासी जीराबाद (मनावर) को बुधवार शाम से खांसी चल रही थी। जब नहीं रुकी तो गुरुवार दोपहर 3:30 बजे इलाज के लिए छात्रावास का प्यून राजेश यादव उसे लेकर बदनावर अस्पताल आया।