नगर: बकरी चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गांव कुटुकपुर से किया गिरफ्तार
नगर थानाधिकारी रामभरोसी मीणा द्वारा बताया गया कि 2 सितंबर को एक परिवादी ने नगर थाने पर बकरी चोरी होने का मामला कराया दर्ज।मामले में पुलिसकर्मी ताराचंद ने अनुसंधान शुरू कर मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गांव कुटुकपुर से आरोपी मिसल्ली पुत्र रूजदार जाति मेव निवासी गांव कुटुकपुर को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है।