थाना अंतू क्षेत्र के नेवादा कला में विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाया गया था। कैंप के दौरान गांव के प्रधान पति राजेश सिंह और दो तीन लोग शुक्रवार की शाम 5:30 बजे शराब के नशे मे आए। लाइन मैन ओम प्रकाश पाण्डेय से मारपीट की। सरकारी काम में बाधा डालने लगे और कैश भी छीनने का प्रयास किया। जे ई विपुल कुमार सिंह उक्त मामले की तहरीर शाम करीब 7:30 बजे थाने में दी है। व