बड़गांव: प्रदेशभर में आबकारी विभाग का विशेष अभियान, अवैध मदिरा पर कार्रवाई में हजारों लीटर वॉश किया गया नष्ट
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत प्रदेशभर में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण व विक्रय के खिलाफ सघन कार्रवाई की गई। अलवर में 50 लीटर अवैध स्प्रिट व 3200 सील-ढक्कन बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार। जोधपुर (औसियां) में 150 लीटर वॉश नष्ट। नागौर (मेड़ता) में 5 लीटर हथकड़ शराब, 200 लीटर वॉश व 2 भट्टियां नष्ट।