आमेट: आमेट तेरापंथ भवन मे लगा स्थास्थ जांच शिविर,58 मरिजो की 70 तरह की हुई जांचे, ब्लड के लिए सैपल
Amet, Rajsamand | Apr 15, 2024 महावीर इंटरनेशनल संस्था के तत्वावधान में विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब मुम्बई द्वारा शिविर का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में आयोजित किया। शुभारंभ दीप प्रचलित कर प्रार्थना का सामूहिक संगान किया गया। शिविर में पूरे शरीर की जांच ब्लड सैंपलिंग द्वारा निम्न जांचें विटामीन बी12, विटामिन डी-3, थाइरोइड, हार्ट व कोलेस्ट्रोल, लीवर, किडनी, 3 माह आदि करीब 70 तरह की जाँच की गई ।