जलालाबाद: जलालाबाद में दरगाह के दर्शन करने गए व्यक्ति पर एक ने चाकू से किया हमला, घायल की रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर जनपद के नगर जलालाबाद परशुरामपुरी के मोहल्ला बाबू नगर निवासी सैयद शफकत अली ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया की वह हजरत सैय्यद जलाल शाह० तोगी उर्फ सम्मन वुर्ज मिया रहमतुल्ला उलैह सलाम समिति वार्ड नवीननगर पुरानी वाली टंकी कस्बा जलालाबाद के अध्यक्ष है।