चिनिया: चिनीयां प्रखंड में जल जीवन मिशन का जमीनी सत्यापन, ग्राम सभा और जनसुनवाई में उठे अहम सवाल
Chinia, Garhwa | Sep 27, 2025 चिनियां प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार दोपहर 1:30 बजे से प्रखंड क्षेत्र के पाँच गांव कठौतिया, रानीचेरी, पूरेगाड़ा, परसुखाड़ और सीदे में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों का जमीनी स्तर पर सत्यापन ग्रामसभा के माध्यम से किया गया। इस मौके पर ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उन्होंने खुले तौर पर अपनी राय रखी। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था सहभागी शिक्षण...