धरमपुरी: गोगावा में पटाखों को लेकर बवाल, माँ-बेटे पर फावड़े और फालिए से हमला, तीन घायल
धरमपुरी थाना क्षेत्र के गोगावा में पटाखे फोड़ने की बात को लेकर, विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। फरियादी गोलु पिता महेश वर्मा, ने अपने भाई कान्हा के साथ दिनांक 21 अक्टूबर 3:00 बजे थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। गोलु ने बताया कि, उसके पड़ोसी हरिश ठाकुर और संदीप ठाकुर अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे।