धरमपुरी: धामनोद के भारुडपुरा घाट पर भीषण सड़क हादसा, कार और आईसर की टक्कर में दो की मौत और तीन घायल
भारुडपुरा घाट पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।यह हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।बताया जा रहा धार से धामनोद की ओर आ रही कार और धामनोद से धार की ओर जा रहे आईसर वाहन में आमने-सामने भिंडत हो गई। आईसर और कार में जबरदस्त भिंडत में कार पूरी तरह आईसर में दब गई।