पोड़ैयाहाट: अनियमितता के शक पर जिला परिवहन अधिकारी, गोड्डा ने NH-133 के भटोंधा से सीमेंट लदे चार ट्रक जब्त किए
अनियमितता के शक के आधार पर NH 133 के भटोंधा से सीमेंट लदे चार ट्रकों को रविवार को गोड्डा जिला परिवहन अधिकारी कंचन कुमारी भदौरिया ने जब्त कर लिया है।सभी को पोड़ैयाहाट थाना में रखा गया है। ट्रक के ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायपुर से सीमेंट लेकर चारों ट्रक भटोंधा स्थित डीबीएल के प्लांट में जा रहे थे।