करछना: नैनी जेल रोड चौकी के नवनियुक्त प्रभारी आशीष सिंह यादव का जिला अपराध निरोधक समिति ने किया स्वागत
नैनी जेल रोड चौकी के नवनियुक्त प्रभारी आशीष सिंह यादव का आज मंगलवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास जिला अपराध निरोधक समिति यमुनानगर यूथ टीम की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।यूथ टीम प्रभारी मनीष विश्वकर्मा के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने अंगवस्त्र, गुलदस्ता, के साथ प्रभु श्रीराम जी हनुमान चालीसा की फोटो चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।