सगमा: सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव के राशन लाभुकों ने विधायक को दिया आवेदन
Sagma, Garhwa | Oct 30, 2025 सगमा प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा पंचायत के राशन लाभुकों ने स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को गुरुवार 4 बजे आवेदन देकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से सरकार के द्वारा मिल रहे पर व्यक्ति 5 किलो राशन का वितरण करने की मांग की है। विधायक को दिए गए आवेदन में लाभुकों ने लिखा है कि डीलरों के द्वारा हम लोगों को 5 किलो के जगह पर 4 किलो राशन दिया जाता है। ल