सिरौली गौसपुर: सूबेदार पुरवा मजरे कोठीगौरिया गांव में युवक का तालाब में उतरना दिखा, हड़कंप मच गया, टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंची
सूबेदार पुरवा मजरे कोठी गौरिया गांव के निवासी दशरथ रावत ने बताया हमारा पुत्र अरविंद बीती रात से कहीं लापता हो गया काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला है आज दिन शनिवार समय लगभग 2:00 बजे अरविंदका शव तालाब में उतरना दिखा परिजनों में मचा कोहराम टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है