जमुई: जमुई पुलिस लाइन में असम के पूर्व मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर केकेएम कॉलेज में उतरा, सीओ ने दर्ज कराया FIR
Jamui, Jamui | Oct 17, 2025 असम के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनुवाल का हेलीकाप्टर शुक्रवार को बिना अनुमति के ही केकेएम कालेज में उतार दिया गया। जेड प्लस सुरक्षा रहने के बावजूद बड़ी लापरवाही बरती गई है। मामले में अंचलाधिकारी ललिता कुमारी द्वारा शुक्रवार की रात 8:00 बजे टाउन थाना में भाजपा के महामंत्री वृजनन्दन सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।