पटना ग्रामीण: अगमकुआं में राज्य औषधि नियंत्रण विभाग ने नशे के इंजेक्शन की खेप को किया बरामद
शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे अगमकुआं थाना क्षेत्र के प्रोग्रेसिव कॉलोनी में नशे के लिए उपयोग होने वाले प्रतिबंधित इंजेक्शन की भारी खेप बरामद हुई। राज्य औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई में एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ। बरामद इंजेक्शन में बुप्रिन, नारकोटिक साइकॉटिक और एविल शामिल है।