जबलपुर: भ्रूण परीक्षण पर जिला प्रशासन अलर्ट, नोटिस के जवाब का इंतजार, सीएमएचओ ने मीडिया को दी जानकारी
सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने सोमवार शाम लगभग 5 बजे बताया कि पिछले दिनों भ्रूण परीक्षण के संदिग्ध मामले में सेंटर में छापा मारा गया था। इस सेंटर की जांच में पाया गया था कि जिन मरीजों की सोनोग्राफी की गई है, उनके पहले से दो या तीन संतान पुत्री हैं। इसके अलावा एक ही डॉक्टर ने उन्हें उस सेंटर में भेजा था, जिससे शक यह जाहिर हो रहा है कि संभवतः भ्रूण परीक्षण