जमुई: दौलतपुर में ऑटोमेटिक पिस्टल और 29 कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार, डीएसपी ने टाउन थाने में पीसी कर दी जानकारी
Jamui, Jamui | Oct 15, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जमुई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक युवक को ऑटोमेटिक पिस्टल और 29 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान दौलतपुर निवासी पवन मंडल के रूप में की गई है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, पूरे मामले की जानकारी एसडीपीओ ने दी।