सिमडेगा: पर्यटन को आधार बनाकर सिमडेगा के विकास की योजना तैयार: डीसी कंचन सिंह
सिमडेगा: डीसी कंचन सिंह ने बुधवार शाम 5 बजे कहा कि जिले का विकास पर्यटन को आधार बनाकर किया जा सकता है। सिमडेगा प्राकृतिक रूप से बेहद सुंदर जिला है, यहाँ के दर्शनीय स्थलों को इको-फ्रेंडली तरीके से विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे न सिर्फ पर्यटकों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।