पचोर: हरियाणा से लाखों की अमानत व बिना लाइसेंस दवाइयां खपाने की तैयारी, पचोर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
पचोर पुलिस ने 650000 रु की अमानक बिना बिल और लाइसेंस की दवाइयां इंजेक्शन और जेल घेराबंदी कर एक कर से बरामद की है। एसडीओपी अरविंद सिंह ने खुलासा करते हैं वह बताया कि बिना पर्चे ,बिल की दवाईया पचोर क्षेत्र में खपाने की तैयारी थी। जिसे दबोच लिया शुक्रवार को शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर और पचोर पुलिस मामले की जांच कर रही है।