भोरंज: लज्याणी में स्कूटी चीड़ की पत्तियों पर स्किट सवार पीजीआई में भर्ती।
उपमंण्डल भोरंज के तहत बुधबार देर शाम एक व्यक्ति की लज्याणी के पास स्कूटी चीड़ की पत्तियों पर स्किट हो गई और स्कूटी सवार पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती करवाना पड़ा है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार पुत्र रणजीत सिंह उम्र 37वर्ष गांव मैरा ककरोल बुधबार शाम 7बजे के करीब अपनी रिश्तेदारी से वाया लज्याणी घर आ रहा था कि चीड़ की पत्तियों पर स्कूटी स्किट हो गया