चास: चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर धर्मशाला मोड़ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया
Chas, Bokaro | Oct 13, 2025 आए दिन चास नगर निगम के प्रमुख सडकों पर हो रहे जाम और उससे आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए श्री. संजीव कुमार, प्रशासक - सह - अपर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार चास नगर निगम के एनफोर्समेंट टीम, चास थाना एवं यातायात पुलिस के द्वारा आज दिनांक 13/10 /2025 को धर्मशाला मोड़ से लेकर तेलीडीह मोड़ तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान