नगर निवासी आपदा प्रबंधन दर्जा राज्य मंत्री विनय रुहेला ने देहरादून स्थित FRI में जाकर आगामी 9 नवंबर को देहरादून में होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। जानकारी देते हुए विनय रुहेला ने बताया कि, 9 नवंबर को पीएम मोदी एक दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं।