सोनारायठाढ़ी: ब्रह्मोतरा पंचायत में चल रही योजनाओं का बीडीओ ने किया निरीक्षण, समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश
बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्ममोत्रा पंचायत के विभिन्न गांव में चल रहे पीएम आवास योजना अबुआ आवास निर्माण योजना बागवानी मिनी जलमिनर के साथ अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए लंबित योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने वही बंद पड़े जलमिनर को चालू करने को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया।