पाटन: थाना प्रभारी शशि शेखर पांडे और प्रभात किरण ने किशनपुर के लोगों को नशा के खिलाफ शपथ दिलाई
Patan, Palamu | Oct 16, 2025 पाटन के थाना प्रभारी शशि शेखर पांडे किशनपुर ओपी के सहायक अवर निरीक्षक प्रभात किरण के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय किशनपुर के प्रांगण में समय लगभग 6:00 बजे दिन गुरुवार को पलामू एसपी के निर्देश के आलोक में नशा के खिलाफ जागरूक किया कहा कि स्वस्थ समाज का स्थापना में लोगों का सहायता अनिवार्य तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है।