नवाबगंज: बाराबंकी कृषि विभाग में ईकोलिप्टस नीलामी में हंगामा, नियमों के उल्लंघन और बोली विवाद के चलते प्रक्रिया हुई रद्द
उप कृषि निदेशक कार्यालय में ईकोलिप्टस की लकड़ियों की नीलामी के दौरान विवाद के चलते प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। 51 ईकोलिप्टस पेड़ों की नीलामी के लिए कुल 87 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था। प्रक्रिया तीन राउंड में पूरी होनी थी, जिसमें नियम था कि प्रतिभागी अपनी बारी आने पर ही बोली लगाए।