पटना ग्रामीण: मुजफ्फरपुर रेप-हत्या मामले में कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, पीड़िता के परिवार के लिए नौकरी व मुआवजे की मांग
मुजफ्फरपुर की 11 साल की रेप पीड़ित बच्ची की PMCH में मौत के बाद बिहार में सियासत तेज है। बुधवार की सुबह 11.30 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम 11 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ राजभवन पहुंचे। 45 मिनट तक वो राजभवन में रहे। उन्होंने इस मामले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में गवर्नर से कहा कि आपके पहल की आवश्यकता है।