उदयनगर: जनसुनवाई में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
मंगलवार दोपहर 11 से शाम 5 बजे तक कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में आवेदक सुंदरलाल मंसोरे निवासी बावड़ीखेड़ा तहसील कन्नौद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।