गुरुवार 8 जनवरी 2026 समय दोपहर लगभग 12:00 बुढ़मू प्रखंड के खखरा पंचायत के बरौदी गांव में श्मशान शेड का शिलान्यास रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद रांची लोकसभा संजय सेठ जी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर नसीब लाल महतो, शिव शंकर महतो,बिहारीलाल महतो, राजेंद्र महतो, मोतीराम महतो ,क्लेश महतो, रामेश्वर महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।