गाडरवारा: गाडरवारा में दुर्गा समितियों ने ममाई की महापंचायत का किया गठन, दुर्गा उत्सव को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा नगर में दुर्गा समितियां द्वारा नवदुर्गा पर्व धूमधाम से मनाया जाए इसको लेकर माई की महापंचायत का गठन किया गया है, सभी ज्यादा सोने मिलकर एसडीएम गाडरवारा श्रीमती कलावती जी को ज्ञापन दिया है दुर्गा उत्सव में बेहतर व्यवस्था हो इसको लेकर रवि शेखर जयसवाल ने जानकारी दी, मंगलवार को हमें, सभी समिति सदस्य मौजूद रहे ।