झाझा: कानन गांव के नदी के पास भतीजे ने चाचा की आंख में मिर्च का पाउडर डालकर की मारपीट
Jhajha, Jamui | Oct 17, 2025 झाझा थानाक्षेत्र के कानन गांव के नदी के पास गुरुवार शाम 7 बजे जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि भतीजा राकेश ने पहले नाथो यादव की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फिर लोहे की रॉड से हमला कर उसका हाथ तोड़ दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। घायल के बेटे ने बताया कि विवाद चाचा