झाझा: आनंद सबके लिए अभियान के तहत जुड़पनिया एवं अन्य सुदूर गांव में जरूरतमंद परिवारों के बीच बांटी गई दीपावली की सामग्री
Jhajha, Jamui | Oct 16, 2025 मारवाड़ी युवा मंच, झाझा शाखा द्वारा “आनंद सबके लिए” कार्यक्रम के तहत गुरुवार की सुबह 10 बजे जुड़पनिया, टीहटीचक और बाराकोला गांवों में जरूरतमंद परिवारों के बीच दीपावली की खुशियाँ बाँटी गईं। अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीणों के बीच मिठाई, दीपक और आवश्यक सामग्री वितरित की। इस दौरान सचिव पीयूष सुल्तानिया ने बताया कि मंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक खु