झाझा: त्योहारों पर आसनसोल-बढ़नी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
Jhajha, Jamui | Oct 16, 2025 त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आसनसोल और बढ़नी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05056 बढ़नी-आसनसोल स्पेशल 17 अक्तूबर से 7 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बढ़नी से 16:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 09:30 बजे आसनसोल पहुँचेगी। वहीं, 05055 आसनसोल-बढ़नी स्पेशल शनिवार को 12:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 07:15 बजे बढ़नी पह