चास: शहर में आदिवासी आक्रोश रैली के कारण चास क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू, सड़क मार्ग बदला गया
Chas, Bokaro | Oct 8, 2025 बोकारो शहर में बुधवार को विशाल आदिवासी आक्रोश रैली को लेकर चास क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।कई सड़क मार्ग परिवर्तित कर दी गई है।सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चास के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का परिचालन पर रोक है।बताया गया कि नया मोड़ से चेक पोस्ट चास की ओर जाने वाले वाहनों का दाहिने लेन से परिचालन बंद की गई।उकरीद मोड़ से नया मोड़ आने वाले व