बड़गांव: उदयपुर में गीता दान महायज्ञ का शुभारंभ आज से, 5000 परिवारों तक निशुल्क गीता पहुंचाने का लक्ष्य
उदयपुर। गीता जयंती के पावन अवसर पर भूपालपुरा, एल-रोड स्थित हरे कृष्ण मंदिर उदयपुर द्वारा 1 दिसम्बर से “गीता दान महायज्ञ” का शुभारंभ किया जाएगा। मंदिर के प्रभारी मैत्रेयी दास ने बताया कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत मंदिर ने कुल 5000 परिवारों तथा विभिन्न सामाजिक सेवा संस्थानों तक निःशुल्क श्रीमद्भगवद्गीता पहुँचाने का संकल्प लिया है।