इटावा: डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता में सदर तहसील पर समाधान दिवस का आयोजन, राजस्व और आपराधिक घटनाओं की दो दर्जन शिकायतें आईं
Etawah, Etawah | Oct 4, 2025 सदर तहसील इटावा पर शनिवार को 10 बजे से 2 बजे तक डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें राजस्व एवं अपराधी के घटनाओं को लेकर दो दर्जन से अधिक शिकायतें फरियादी लेकर पहुंचे जिन्हें डीएम एसपी ने सुनकर मौके पर को समस्याओं का निस्तारण कराया जबकि अन्य मैं टीम घटित कर निस्तारण के आदेश दिए।