खाचरोद के 100 वर्ष पुराने तहसील भवन को तोड़ कर नवीन भवन बनाया जाएगा। इसके लिए यहां वर्तमान में चल रहे सभी न्यायालय विभाग अब कृषी उपज मण्डी भवन में स्थांतरित होगा। पूर्व में तहसील को आईटीआई कॉलेज, नागदा रोड़ पर संचालित होने का बताया था और वहां बीना अनुमति के डायस व अन्य कार्यों को शुरू कर दिया था.