बनकटवा में हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रखण्ड के शेखौना बिन टोली में प्रशासन का बुलडोजर चला।यह करवाई निमोईया मौजे के नदी किनारे बसे बस्ती पर चला।जिसमें झोपडी के साथ साथ तीन मंजिले मकान भी उसके आगोश में था।ग्रामीणों के विरोध को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा बड़ी तैयारी की गयी थी।