मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा मनासा क्षेत्र में कुण्डला, खानखेडी, राजपुरा(गांधी सागर डूब खेत्र) रेती का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर पांच बडी नावे और 3 छोटी नावे जप्त की गई है,खनिज अधिकारी नीमच गजेन्द्र डाबर एसडीएम किरण आंजना, एसडीओपी निकिता राजस्व पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया वही मौके पर नाव नष्ट करने की कार्यवाही की गई ।