मकराना: मकराना में मतदाता सूची को लेकर सियासी बवाल, विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
मकराना में मतदाता सूची को लेकर सियासी बवाल काफी चरम पर है। विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने सैकड़ो लोगों के साथ पैदल मार्च किया एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। विधायक ने कहा कि भाजपा के नेताओं के कहने पर गलत तरीके से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी। कई पार्षदों के नाम भी मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।