मेदिनीनगर (डालटनगंज): सहायक अध्यापकों ने अग्रिम भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी पलामू कार्यालय का किया घेराव
अग्रिम भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर सहायक अध्यापकों ने शनिवार दोपहर 3 बजे तक पलामू समाहरणालय स्थित जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी एवं मिथिलेश उपाध्याय भी शामिल थे। आक्रोशित सहायक अध्यापकों ने रोषपूर्ण नारे लगाए।